Probweb Hard Disk,Mobile खराब मेमोरी कार्ड और पेन ड्राईव को कैसे ठीक करें

खराब मेमोरी कार्ड और पेन ड्राईव को कैसे ठीक करें

How to Repair SD Card or Pen Drive

यदि आपका मोबाईल या फिर कम्प्यूटर आपके मोबाईल के मेमोरी कार्ड या फिर पेन ड्राईव पर मौजूद फाईलों काे नही दिखा रहा है तो इसका मतलब हो सकता है। कि आपकी मेमोरी कार्ड या पेन खराब हो गई है। इस पोस्ट में हम जानेगें की किस तरह से आप अपने खराब एसडी कार्ड या पेन ड्राईव को ठीक कर सकते हैं और उसे फिर से इस्तेमाल में ला सकते हैं। लेकिन‚ ठीक करने कि Process शुरू करने से पहले मैं आपसे बता देना चाहता हूं। कि यह ट्रिक सभी पेन ड्राईव या एसडी कार्ड में काम नहीं करेगी। लेकिन अगर ठीक होने के एक भी Chance हैं‚ तो यह जरूर काम करेगी। तो चलिए जानतें हैं कि कैसे हम यह काम कर सकते हैं।

खराब मेमोरी कार्ड और पेन ड्राईव को कैसे ठीक करें

सबसे पहले अपने कम्प्यूटर पर ‘CMD’ को आेपेन कर लीजिए। यदि आप CMD को ओपेन करना नही जानते हैं तो सबसे पहले Windows Key + U को एक साथ दबाएं। जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर Run विंडो आेपेन होगी। इस पर CMD टाईप करें और Enter बटन दबाएं। या फिर Start बटन पर Right Click करें और फिर Run पर Click करें जिसके बाद CMD टाईप करें।

अब आपके कम्प्यूटर पर कमांड Prompt की विंडो ओपेन हो चुकी है। सबसे पहले इस विंडो पर टाईप करें ‘DISKPART’ टाईप करें और Enter Key दबाएं। यदि Windows Security की विण्डो ओपेन हो तो यहां पर Yes बटन पर क्लिक करें। जिसके Diskpart की एक और विण्डो खुलेगी‚ यहां पर LIST DISK टाईप करें और Enter दबाएं अब आपकी पेन ड्राईव और एसडी कार्ड की लिस्ट यहां पर दिखेगी। जिनको आपने कम्प्यूटर से Connect कर रखा है। अब SELECT DISK 1 या आप कोई दूसरा नम्बर भी टाईप कर सकते हैं। लेकिन याद रखें की DISK 0 को कभी सेलेक्ट मत करना क्योंकी यह आपके कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क होती है। अब डिस्क को Select करने के बाद CLEAN टाईप करें और फिर CREATE PARTITION PRIMARY टाईप करें इससे आपकी पेन ड्राईव या एसडी कार्ड का नया Partition बन जाएगा। अब फिर से SELECT PARTITION 1 टाईप करें और Enter बटन दबाएं। यह आपकी एसडी कार्ड या फिर पेन ड्राईव के Partition को Select कर लेगा। अब FORMAT FS=FAT32 टाईप करें और Enter Key दबाएं। इससे आपकी एसडी कार्ड या पेन ड्राईव Format हो जाएगी। और आप उसे इस्तेमाल कर पांएगें। यहां पर FS = File System और Fat32 अापकी एसडी कार्ड या पेन ड्राईव का File System होगा। आप चाहें तो इसे FAT, NTFS या और भी किसी File System को यहां पर टाईप कर सकते है। इतना करने के बाद आप अपने एसडी कार्ड या पेन ड्राईव को किसी भी डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं।

एसडी कार्ड या पेन ड्राइव को रिपेयर करने के मुख्य Command:
DISKPART = डिस्क पार्ट विण्डो को Open करने के लिए
LIST DISK = डिस्क की लिस्ट देखने के लिए
SELECT DISK = डिस्क को सेलेक्ट करने कि लिए
CLEAN = डिस्क को Clean करने के लिए
CREATE PARTITION PRIMARY = डिस्क में Primary पार्टिशन बनाने के लिए
SELECT PARTITION = पार्टिशन को Select करने के लिए
FORMAT FS=FAT32 = डिस्क को Format करने के लिए

तो‚ मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित होगी। लेकिन‚ यदि इस पोस्ट से सम्बन्ध्‍िात आपके पास किसी भी तरह का कोई सुझाव है तो उसे कमेंट के जरिए हमसे जरूर साझा कीजिए। इस पोस्ट से सम्बन्धित Update के लिए इसे जरूर Bookmark कीजिए।

Leave a Reply

Related Post

Panasonic Eluga A4 with 5000 mAh Battery Launched Know phones Specifications and Price

5000 mAh बैटरी के साथ पैनासोनिक एलुगा ए4 भारत में हुआ लांच जाने इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत5000 mAh बैटरी के साथ पैनासोनिक एलुगा ए4 भारत में हुआ लांच जाने इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत

इसी साल Panasonic ने घोषणा की थी की वह भारत में स्मार्टफोन इंडस्ट्री की मार्केटिंग में 200 करोड़ रुपए लगाने वाली है और वादा किया था कि वह 15000 की

शॉओमी रेडमी के किसी भी मोबाईल का पैटर्न‚ पिन‚ या पासवर्ड भूल गए हैं‚ तो ऐसे हटाएं

शॉओमी रेडमी के किसी भी मोबाईल का पैटर्न‚ पिन‚ या पासवर्ड भूल गए हैं‚ तो ऐसे हटाएंशॉओमी रेडमी के किसी भी मोबाईल का पैटर्न‚ पिन‚ या पासवर्ड भूल गए हैं‚ तो ऐसे हटाएं

मोबाईल के पासवर्ड‚ पैटर्न या पिन भूल जाना एक आम समस्या है‚ ऐसा हमारे साथ तब होता है। जब हम किसी जरूरी काम की वजह से जल्दबाजी में पासवर्ड बदलते

How to cast your Redmi Phone screen on Computer or TV without using any app

Redmi फोन की स्क्रीन को कम्प्यूटर पर कैसे देखें बिना किसी सॉफ्टवेयरRedmi फोन की स्क्रीन को कम्प्यूटर पर कैसे देखें बिना किसी सॉफ्टवेयर

नमस्कार दोंस्तों इस पोस्ट में हम बात करेगें की किस तरह से आप अपने रेडमी फोन की स्क्रीन को अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन पर देख सकते हैं और