Probweb Blog,Blogger ब्लॉगर के ब्लॉग की मोबाईल टेम्पलेट को कैसे बदलें या उसे कस्टमाईज करें

ब्लॉगर के ब्लॉग की मोबाईल टेम्पलेट को कैसे बदलें या उसे कस्टमाईज करें


पिछली एक पोस्ट में हमने आपको बताया था। की ब्लॉगस्पॉट के ब्लॉग पर की थीम को कैसे बदल सकते हैं‚ कैसे उसे अपलोड कर सकते हैं। अब इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं‚ कि किस तरीके से आप अपने ब्लॉग के मोबाइल वर्जन टेंपलेट को कस्टमाइज़ करेंगे। आपको बताते चलें कि जब ब्लॉगर पर कोई थीम अपलोड की जाती है। तो सिर्फ उसका वेब वर्जन ही अपडेट होता है। न की मोबाइल वर्जन‚ मोबाइल वर्जन को अपलोड करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। जो कि हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं। अगर आप इन स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करेंगे‚ तो आप अपने ब्लॉग के टेंपलेट को बहुत ही आसानी से बदल सकते हैं और उसे पूरी तरह से रिस्पांसिव बना सकते हैं।

इन स्टेप फॉलो करने के बाद आप अपने ब्लॉग के मोबाइल वर्जन टेंपलेट को बहुत ही आसानी से बदल सकते हैं। और अपनी अपलोड की गई नई थीम की तरह ही मोबाइल वर्जन को भी अपडेट कर सकते हैं। अपने ब्लॉग को और भी ज्यादा प्रोफेशनल बनाने के लिए कोई भी ब्लॉगर उससे नया लुक और नया डिजाइन देने की कोशिश करता है। ताकि यह डिजाइन उसके ब्लॉग के यूजर्स को पसंद आए।

ब्लॉग के मोबाइल वर्जन थीम को अपडेट या कस्टमाइज करने के लिए‚ सबसे पहले ब्लॉगस्पॉट के अकाउंट पर लॉगिन करें। लोगिन करने के बाद आप के बाईं तरफ दिए गए थीम मेनू पर क्लिक करें। यहां पर आप अपने ब्लॉग के मोबाइल संस्करण और वेब संस्करण दोनों का प्रिव्यू देख सकते हैं। अब मोबाइल थीम के प्रिव्यू बॉक्स के नीचे दिए गए सेटिंग गियर आइकॉन पर क्लिक करें।

सेटिंग गियर आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पॉपअप स्क्रीन दिखाई देगी। यहां पर आप ड्रॉप डाउन मेनू की मदद से कोई भी थीम चुन सकते हैं। यहां पर आपको 20 से भी ज्यादा फ्री मोबाइल थीम मिल जाएंगी। आप चाहें तो इनमे से किसी भी थीम का चुनाव कर सकते हैं। लेकिन यदि आपकी अपलोड की गई थीम रिस्पांसिव है और आपने उस टेंपलेट को अपने ब्लॉग पर अपलोड किया हुआ है। तो आपको ‘No, Show desktop theme on Mobile Devices’ विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्योंकि आपने अपनी रिस्पांसिव थीम को ब्लॉगर पर अपलोड किया है। इस वजह से यह आपके डिफॉल्ट थीम का ऑप्शन होता है।

‘No, Show desktop theme on Mobile Devices’ के सामने दी गई रेडियो बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपने मोबाइल थीम का प्रिव्यू देख सकते हैं। यहां पर जो प्रिव्यू दिखाया जाएगा वह बिल्कुल डेस्कटॉप वर्जन की तरह ही दिखाई देगा। क्योंकि आप कंप्यूटर पर एडिट करते हैं इस वजह से यह प्रिव्यू बॉक्स आपके कंप्यूटर पर वेब वर्जन को ही दिखाएगा। इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आपको सेव बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके मोबाइल संस्करण कि थीम अपडेट कर दी जाएगी। अब आप किसी भी मोबाइल डिवाइस से अपने ब्लॉग को देख सकते हैं आपका ब्लॉग बिल्कुल उसी तरीके दिखाई देगा। जिस तरह आपके डेस्कटॉप वर्जन को दिखाया जाता है। लेकिन रिस्पांसिव होने की वजह से आपके मोबाइल पर आपका ब्लॉग रिस्पांसिव हो जाएगा।

हमें आशा है कि यह पोस्ट आपके ब्लॉगस्पॉट ब्लॉग के मोबाइल वर्जन थीम को अपडेट या कस्टमाइज करने में आपकी मदद करेगी। लेकिन फिर भी इस पोस्ट को लेकर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के जरिए जरूर सूचित करें। आपकी मदद करने में हमें खुशी होगी।

Leave a Reply

Related Post

ब्लॉगर के ब्लॉग पर कस्टम डोमेन को कैसे जोड़ेब्लॉगर के ब्लॉग पर कस्टम डोमेन को कैसे जोड़े

ब्लॉगर एक पापुलर, फ्री और पावरफुल प्लेटफार्म है। यदि आप इंटरनेट पर कोई ब्लॉग बनाना चाहते हैं। तो ब्लॉगर आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। क्योंकि ब्लॉगर पर आप