Probweb Mobile,Panasonic 5000 mAh बैटरी के साथ पैनासोनिक एलुगा ए4 भारत में हुआ लांच जाने इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत

5000 mAh बैटरी के साथ पैनासोनिक एलुगा ए4 भारत में हुआ लांच जाने इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत

Panasonic Eluga A4 with 5000 mAh Battery Launched Know phones Specifications and Price

इसी साल Panasonic ने घोषणा की थी की वह भारत में स्मार्टफोन इंडस्ट्री की मार्केटिंग में 200 करोड़ रुपए लगाने वाली है और वादा किया था कि वह 15000 की कीमत के अंदर 10 स्मार्टफोन लांच करेगी। इस कड़ी में Panasonic में अपने नए स्मार्टफोन एलुगा A4 को 15000 की कीमत के अंदर लांच कर दिया है। इस फोन की कीमत 12490 रुपए रखी गई है। यह स्मार्टफोन ऑफलाइन केवल ऑथराइज्ड डीलर्स के पास ही उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसकी बड़ी क्षमता वाली 5000 mAh की बैटरी है।

यहां आप Panasonic एलुगा A4 की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में जान सकते है।

Panasonic एलुगा ए4 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Panasonic एलुगा ए4 स्मार्टफोन में 5.2 इंच की HD (720p) की डिस्प्ले दी गई है। यह फोन MediaTek Qud-core Processor 1.25 Ghz में रन करता है। एलुगा ए4 स्मार्टफोन में 3GB की रैम दी गई है‚ और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे microSD कार्ड की मदद से 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन फोटो और वीडियो कॉलिंग के लिए अच्छा विकल्प है। इस फोन में 11 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा LED फ्लैश लाइट के साथ और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है‚ जो कि अच्छी सेल्फी और बढ़िया वीडियो कॉलिंग के लिए बेस्ट है।

Panasonic Eluga A4 स्मार्टफोन 4G VoLTE को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही साथ इस फोन में वाई फाई‚ ब्लूटूथ और OTG का ऑप्शन भी दिया गया है। जिसके जरिए यूज़र अपने फोन पर पेन ड्राइव या फिर किसी दूसरी USB डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फोन Android के लेटेस्ट वर्जन 7.0 Nougat में रन करता है। Panasonic के पिछले फोन एलुगा A4 में हमने देखा था की यह फोन AI-based ARBO असिस्टेंट को सपोर्ट करता है। ARBO फोन के पैटर्न को अर्जित करता है और उसी के अनुसार सजेशन उपलब्ध कराता है।

फोन में 13 मेगापिक्सल का रियल कैमरा वाइड एंगल f/2.0 Aperture और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। यह दोनों कैमरे यूजर्स को नॉर्मल और वाइड ऐंगल में फोटो क्लिक करने की आजादी देता है। यह एक बजट फोन है जोकि पैनासोनिक ने उपलब्ध किया है। अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो Panasonic एलुगा A4 की कीमत मात्र 12490 रुपए रखी गई है। यह फोन भारतीय बाजार में उपलब्ध हो चुका है।

[wpsm_comparison_table id=”6″ class=””]

Leave a Reply

Related Post

How to Repair SD Card or Pen Drive

खराब मेमोरी कार्ड और पेन ड्राईव को कैसे ठीक करेंखराब मेमोरी कार्ड और पेन ड्राईव को कैसे ठीक करें

यदि आपका मोबाईल या फिर कम्प्यूटर आपके मोबाईल के मेमोरी कार्ड या फिर पेन ड्राईव पर मौजूद फाईलों काे नही दिखा रहा है तो इसका मतलब हो सकता है। कि

How to cast your Redmi Phone screen on Computer or TV without using any app

Redmi फोन की स्क्रीन को कम्प्यूटर पर कैसे देखें बिना किसी सॉफ्टवेयरRedmi फोन की स्क्रीन को कम्प्यूटर पर कैसे देखें बिना किसी सॉफ्टवेयर

नमस्कार दोंस्तों इस पोस्ट में हम बात करेगें की किस तरह से आप अपने रेडमी फोन की स्क्रीन को अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन पर देख सकते हैं और

शॉओमी रेडमी के किसी भी मोबाईल का पैटर्न‚ पिन‚ या पासवर्ड भूल गए हैं‚ तो ऐसे हटाएं

शॉओमी रेडमी के किसी भी मोबाईल का पैटर्न‚ पिन‚ या पासवर्ड भूल गए हैं‚ तो ऐसे हटाएंशॉओमी रेडमी के किसी भी मोबाईल का पैटर्न‚ पिन‚ या पासवर्ड भूल गए हैं‚ तो ऐसे हटाएं

मोबाईल के पासवर्ड‚ पैटर्न या पिन भूल जाना एक आम समस्या है‚ ऐसा हमारे साथ तब होता है। जब हम किसी जरूरी काम की वजह से जल्दबाजी में पासवर्ड बदलते